‘असली सनातनी’ हाथ में डमरू और नटराज मुद्रा में देख एक्ट्रेस को बोले फैन्स

7
Share

‘असली सनातनी’ हाथ में डमरू और नटराज मुद्रा में देख एक्ट्रेस को बोले फैन्स, शिवरात्रि से पहले ही वायरल हुआ वीडियो
अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदा शर्मा नटराज की मुद्रा में शिव तांडव गाती नजर आ रही हैं। फैन्स अदा को असली सनातनी बता रहे हैं।
भगवान शंकर की शादी यानी शिवरात्रि का लोगों को इंतजार है और फिल्मी सितारे भी इससे दूर नहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में अदा शर्मा भगवान शंकर की नृत्य मुद्रा नटराज के पोज में शिव तांडव गाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख फैन्स ने भी उनकी तारीफ करते हुए असली सनातनी बताया है। अदा शर्मा अक्सर ही शिव तांडव गाते अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब शिवरात्रि से पहले ही अदा शर्मा का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कमेंट्स में फैन्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड की 38 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकीं अदा शर्मा तमिल ब्राह्म परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अदा भगवान में भी काफी विश्वास करती हैं और अक्सर ही पूज करते हुए फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं। अदा शर्मा ने कई बार फैन्स के शिव तांडव भी गाया है। एक्ट्रेस के साथ अदा शर्मा एक सिंगर और अच्छी डांसर भी हैं। अदा शर्मा ने हाल ही में समुंद्र किनारे पहुंचकर शंकर अवतार में भी फोटो पोस्ट किए हैं। अदा ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ‘हर हर महादेव’ लिखा था। इन तस्वीरों में अदा शर्मा हाथ में शंख और बगल में त्रिशूल लिए खड़ी हैं। फैन्स ने अदा शर्मा के इस अंदाज को देख उन्हें असली सनातनी हीरोइन भी बताया है। अदा शर्मा ने 2023 में ‘द केरला स्टोरी’ नाम की सुपरहिट फिल्म भी दी थी। इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया था। अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में फिल्म ‘1920’ से की थी। इस फिल्म में अदा को काफी पसंद किया गया था और उनके बॉलीवुड के रास्ते भी खुले थे। इसके बाद ‘फिर’, ‘हम हैं राही कार के’, ‘हर्ट अटैक’, ‘हंसी तो फंसी’जैसी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के साथ अदा शर्मा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साउथ में भी अदा ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बीते साल ओटीटी पर आई अदा शर्मा की सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में उनका किरदार काफी पसंद आया था। फैन्स ने इस किरदार की जमकर तारीफ भी की थी।