सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वो एक दूसरे को गाली दे रहे हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर बीते दिनों यूपी विधानसभा में बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि महाकुंभ में जिसने जो खोजा उसे वो मिला। इस दौरान उन्होंने गिद्ध और सुअर का जिक्र किया था। इसपर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, वह (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) अपने ‘गिद्ध’ वाले बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे? वह सुअर की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ऐसे कहा है, तो सरकार आखिर किसे सुअर कह रही थी। मुझे लगता है, दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में वे एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। यदि उत्तर प्रदेश बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि लखनऊ दिल्ली को सुअर कह रहा था। उत्तर प्रदेश की विधानसभा सत्र पर आज सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। साथ सपा विधायकों के उस लहजे को असंवैधानिक भी बताया, जब सपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा काट दिया था। उन्होंने विपक्ष के मुद्दे और आयुष्मान योजना व स्वास्थ्य सेवा पर जवाब दिया। उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि विपक्ष महाकुंभ पर उपास और विरोध कर रहे हैं। CM योगी ने आयुष्मान योजना व स्वास्थ्य सेवा मुद्दे पर पर सपा को घेरा और कहा कि समाजवादी पार्टी के समय योजनाओं का नाम समाजवादी हो गया था,आज हर प्रदेश वासियों को बिना भेदभाव लाभ मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से, जनप्रतिनिधियों के द्वारा, सरकारी कर्मचारियों को दीनदयाल स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा है आज हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज हैं, मेडिकल स्टाफ नियुक्त हैं, स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, हर जिले में ब्लड बैंक की स्थापना, तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति हो रहा है। एसजीपीजीआई में मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति है,हमारी सरकार ने एसजीपीजीआई में 8 ब्लॉक बनवाये,1200 बेड के अस्पताल के रूप में कार्य हो रहा है।