लोक निर्माण और जल कल विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे वार्ड 41 में फसियो गली के लोग

1061
Share

मु0 रिज़वान
मुरादाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही देश को स्वच्छता के मामले मे पहली पायदान पर लाने के लिए प्रयासरत हों मगर सरकारी मशीनरी की सुस्ती के चलते ऐसा होना नामुम्किन लगता है। अपने शहर की ही बात की जाये तो यहां की लापरवाह सरकारी मशीनरी को प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से कोई सरोकार नहीं। वार्ड 41 के सीधी सराय की फसियो गली प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान का मजाक उड़ा रही है। दो विभागों की लापरवाही का खामियाजा यहां के क्षेत्रवासी भुगत रहे है। लोग क्षेत्रीय पार्षद से लेकर लोक निर्माण विभाग व जल कल विभाग तक में शिकायतें करके थक गये है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। फिलहाल जल कल विभाग के जेई ने जरूर शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू कराये जाने का आश्वासन दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का मखौल वार्ड 41 के सीधी सराय की फसियो गली में सरकारी विभागों द्वारा उड़ता हुआ देखा जा सकता है। पिछले तीन महीने से इस गली के मुख्य मार्ग की नाली क्षतिग्रस्त हो गयी थी। क्षेत्रवासियों ने इस बारे में पार्षद इस्मत जहां को अवगत कराया। लगभग शिकायत के लगभग दो माह बाद गली में जल कल विभाग की टीम आई और पाईप लाईन डालने के नाम पर पूरी गली को खोद डाला। इसके बाद पाईप लाईन बिछाकर 15 दिन पूर्व जल कल विभाग की टीम चली गयी। पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई गली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। लोगों के घरों की नालियों का पानी भी निकलना मुश्किल हो गया और गली में ही जलभराव हो रहा है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रवासी अनेकोबार पार्षद पिता रईस अहमद से शिकायत कर चुके मगर गली की स्थिति ज्यों की त्यों है।
हुकूमत एक्सप्रेस ने क्षेत्रवासियों की समस्या को लोक निर्माण विभाग के वार्ड 41 के जेई अनुज कुमार के समक्ष रखा तो उन्होनें बताया कि जल कल विभाग ने गली खोदी है वहीं इसका निर्माण करायेगा। जबकि जल कल विभाग के जेई भारती का कहना है कि पूरी गली के निर्माण की जिम्मेदारी हमारी नहीं लोक निर्माण विभाग की है हम सिर्फ दो फीट का टुकड़ा ही सही करेंगे। जिसमें हमने पाईप लाईन डाली है।
पिछले कई दिन से यही टाल मटोल हो रही है और गली के लोग परेशान हो रहे है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। लोगो की बाइकें घरों में कैद हो गयी है क्योंकि पैदल चलना ही मुश्किल है। बुजुर्ग व महिलायें रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे है। क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश है कि उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। गुरूवार को हुकूमत एक्सप्रेस द्वारा जब इस सम्बन्ध में दोनेा विभागों के जेई से लिखित में कार्य न होने का कारण मांगा गया तो दोनो लाईन पर आ गये और जल्द काम शुरू करने की बात कहने लगे। जल कल विभाग के जेई भारती ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को वह खुद मौके का निरीक्षण कर अपने सामने काम शुरू करायेंगे।
अब देखना यह है कि दोनो विभाग एक दूसरे पर टाल मटोल छोड़कर क्षेत्रवासियों की समस्या दूर करते हैं या इसी तरह लापरवाही दिखाते हुए देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाते हुए गली की दुर्दशा की ओर ध्यान नहीं देते हैं।

LEAVE A REPLY