गुजरात में 4.8 तीव्रता का भूकंप, जानमाल की हानि नहीं

781
Share

गांधीनगर, 29 मार्च (वार्ता) गुजरात के कच्छ जिले तथा आसपास में आज तड़के मध्यम से कुछ अधिक तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
भूकंप अनुसंधान केंद्र गांधीनगर से मिली रिपोर्ट के अनुसार सुबह चार बज कर तीन मिनट पर महसूस किये गये भूकंप के एक झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 थी। इसका अधिकेंद्र कच्छ जिले के भचाऊ से 22 किलोमीटर पूर्व दक्षिणपूर्व की ओर था। इसे मोरबी और उना समेत सौराष्ट्र के दूरदाराज के इलाकों तक महसूस किया गया। तड़के उठने वाले और उस समय सो रहे कई लोग घरो से बाहर निकल गये। हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इसके तीन मिनट बाद भी 3.5 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया और इसका अधिकेंद्र भी उससे मात्र एक किमी की दूरी पर स्थित था। इससे पहले मध्य रात्रि के बाद भी 3.1 तीव्रता का एक झटका रात्रि 12 बज कर 16 मि पर महसूस किया गया था। इसके बाद बेहद अल्प तीव्रता के तीन अन्य झटके भी दर्ज किये गये थे।
ज्ञातव्य है कि इस साल जनवरी से अब तक गुजरात में कुल 73 झटके महसूस किये गये हैं जिनमें से अधिकतर हल्की तीव्रता के थे। इनमें से अधिकतर कच्छ के आसपास केंद्रित थे। अकेले मार्च माह में अब तक 65 झटके महसूस किये गये हैं। इस साल आज से पहले केवल दो बार ही चार से अधिक तीव्रता के झटके 16 जनवरी ओर 25 फरवरी को महसूस किये गये थे। कच्छ जिले के भचाऊ और खाबड़ा के निकट केंद्रित इन दोनो झटकों की तीव्रता 4.1 थी। ज्ञातव्य है कि कच्छ को भूकंप के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है।

LEAVE A REPLY