मांगने पर भी महानगर की कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक महिलाओं के जूते चप्पल की दुकान पर नहीं दिया जाता है बिल

4253
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। महानगर के कोतवाली क्षेत्र में मुख्य बाजार में महिलाओं के जूते एवं चप्पलों की दो मषहूर दुकानें है। जीएसटी का नियम है कि 200 रूपये की ऊपर की खरीद पर बिल दिया जाना चाहिये परन्तु इन दुकानों पर आप कितने के भी महिलाओं व बच्चों के जूते चप्पल खरीदिये आपको कोई बिल नहीं मिलेगा। यदि कोई उपभोक्ता/ग्राहक बिल की मांग करता है तो उससे अभद्रता की जाती है। जिसके बाद ग्राहक चुप होकर चला जाता है। प्रषासन को भी इस ओर ध्यान देना होगा कि मांगने के बाद भी जो लोग बिल नहीं दे रहे हैं आखिर उसके पीछे उनका उद्वेष्य क्या होता है। इसलिए उपभोक्ताओं/ग्राहकों की मांग है कि बिल देने के नियम को सख्त किया जाये।

LEAVE A REPLY