मतदाताओं से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में योगदान करने की अपील

1427
Share

देहरादून-जिला निर्वाचन कार्यालय द्व्रारा चलाये जा रहे मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत् आज गांधी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों की मानव श्रखंला बनाकर मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही मतदाताओं से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में योगदान करने की अपील के साथ ही चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन 1950 के बारे जानकारी दी गयी। मतदाताआंे को निर्भिक होकर प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिये प्रेरित करने तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किए जाने वाले विशेष प्रयासो से अवगत करा रहे है। जिला निर्वाचन कार्यालय व स्वीप के द्वारा  मतदाताओ को प्रेरित करने हेतु दिव्यांगजनो ने गांधी पार्क से घंटाघर तक रैली का आयोजन भी किया । रैली में बैनर पोस्टरों व नारो के माध्यम से लोगो को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान दिवस 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया । दिव्यांगजनों के आईकान प्रेमकुमार ने भी रैली में भाग लिया। दून वोटर एक्सप्रेस के रथ आज भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया, जिसमें मतदान दिवस ं11 अप्रैल, हेल्पलाइन नम्बर 1950, ईवीएम और वीवीपैट के बारे में चि़त्रों के माध्यम जानकारी दी गयी। वाॅलिन्टियरों द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ ही मतदान के समय आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी मतदाताओ का बता रहे है। दून वोटर एक्सप्रेस के रथ आज घन्टाघर , गांधी पार्क, एस्लेहाॅल, राजपुर रोड, कालसी, विकासनगर, चेशायर होम, एनआइवीएच, प्रेमधाम आश्रम, चकराता रोड, बल्लुपुर, पे्रमनगर  आदि क्षेत्रो मे हजारो मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।

LEAVE A REPLY