देहरादून-हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी में आज दिनांक 22 फरवरी, 2018 को ‘स्पिक मैके’ (सोसायटी फाॅर प्रमोशन आॅफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक अमंग यूथ) द्वारा प्रस्तावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे ‘स्पिक मैके’, देहरादून चैप्टर के चेयरपर्सन श्री ललित मोहन पुरोहित, सचिव श्रीमती विद्या श्रीवासन, वरिष्ठ कोर्डिनेटर श्री अभिलेष पन्त ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को ‘स्पिक मैके’ की शुरुआत एवं विकास से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी अब ‘स्पिक मैके’ का आधिकारिक केन्द्र बन गया है, इसकी जानकारी देहरादून चैप्टर के चेयरपर्सन श्री ललित मोहन पुरोहित द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दी।
इस कार्यक्रम का संचालन हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ0 राकेश रंजन एवं कुलसचिव डाॅ0 सुरेश ध्यानी की उपस्थिति में शिक्षिकाओं डाॅ0 आकांक्षा श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुचिता गेरा ने किया। इस कार्यक्रम को उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सराहा।