हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। गत 9 फरवरी को कुन्दरकी थाना क्षेत्र में एक 6 माह की बच्ची लावारिस अवस्था में पुलिस को मिली थी जिसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बाल गृह (शिशु) रामपुर की दत्तक ग्रहण इकाई में दाखिल करा दिया गया था। इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी मुरादाबाद ने बच्ची को गोद दिये जाने हेतु कार्यवाही गुरूवार को प्रारम्भ की। इसके तहत समाचार पत्रों में इस बाबत विज्ञापन प्रकाशित कराकर 60 दिन के अंदर बच्ची के प्राकृतिक माता पिता अथवा अभिभावक को अपनी दावेदारी ठोस साक्ष्यों सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी मुरादाबाद, बाल कल्याण समिति, मुरादाबाद या अधीक्षक राजकीय बाल गृह (शिशु) तोपखाना रोड, शास्त्री नगर, रामपुर के समक्ष उपस्थित होकर दर्ज कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि निर्धारित पुनर्वाविचार अवधि समाप्त हो जाने के उपरान्त अज्ञात बालिका ‘‘परी’’ के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति की कोई दावेदारी मान्य नहीं होगी और उसे विधिक कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय के माध्यम से सक्षम दम्पत्ति को गोद दिये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।