मेनका गांधी सुल्तानपुर के सपा सांसद का निर्वाचन रद्द करने के लिए हाई कोर्ट पहुंची, दिया ये तर्क

43
Share

मेनका गांधी सुल्तानपुर के सपा सांसद का निर्वाचन रद्द करने के लिए हाई कोर्ट पहुंची, दिया ये तर्क
मेनका गांधी का आरोप है कि सपा सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले चल रहे हैं जबकि चुनावी हलफनामें आठ मामलों की ही जानकारी दी गई है।मेनका गांधी सुल्तानपुर से सपा सांसद के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची
लखनऊः उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर से बीजेपी की पूर्व सांसद मेनका गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के निर्वाचित सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अपील की है। मेनका गांधी ने सपा सांसद के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। बीजेपी नेता ने हाई कोर्ट से राम भुआल निषाद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, मेनका गांधी शुक्रवार को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के वरिष्ठ रजिस्ट्रार के समक्ष अपने अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल, अमित जयसवाल, विजय विक्रम सिंह और डॉ. पूजा सिंह के साथ उपस्थित हुईं। याचिका में कहा गया है कि निर्वाचित उम्मीदवार पर कुल 12 (बारह) आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत के दौरान फॉर्म -26 दाखिल करते समय प्रतिवादी ने केवल 8 (आठ) का खुलासा किया था। राम भुआल का निर्वाचन रद्द करने की मांग
याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि आपराधिक पृष्ठभूमि को छिपाना भ्रष्ट आचरण का कार्य है और इस प्रकार यह पूरी तरह से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 100 के तहत आता है। चुनाव याचिका में यह प्रार्थना की गई है कि केवल इसी आधार पर सुल्तानपुर-38 लोकसभा निर्वाचन 2024 का निर्वाचन शून्य घोषित किया जा सकता है। 43 हजार से ज्यादा वोटों से हार गई थी मेनका
बता दें कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मेनका गांधी को 43 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया था। सपा उम्मीदवार निषाद को चार लाख 44 हजार 330 वोट मिले, जबकि भाजपा की गांधी को 4,01,156 मत मिले।