Shriya Pilgaonkar: पांच साल की उम्र से काम कर रही है सचिन पिलगांवकर की बेटी, फ्रांस से भी मिल चुका है ऑफर

214
Share

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सचिन और अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया का आज 33वां जन्मदिन है। 25 अप्रैल, 1989 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी श्रिया एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ फिल्म निर्देश, निर्माता और एक कलाकार भी हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक करने के बाद अभिनेत्री ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे और हार्वर्ड समर स्कूल, यूएसए से अभिनय में डिप्लोमा किया। बता दें कि श्रिया पिलगांवकर अभी तक मिर्जापुर (2018), फैन (2016), बीचम हाउस (2019) और हाउस अरेस्ट (2019) जैसी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं।
श्रिया ने 5 साल की उम्र में एक बाल कलाकार (बिट्टू नाम का चरित्र) के रूप में हिंदी टेलीविजन सीरीज ‘तू तू मैं मैं’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2012 में आई करण शेट्टी की 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म ‘फ्रीडम ऑफ लव’ में देखा गया। इस फिल्म में श्रिया ने अभिनय किया, गाना गाया और नृत्य की प्रस्तुति दी थी। इसके आद अभिनेत्री अपनी पढ़ाई में व्यस्त हो गईं और छह सालों बाद यानी 2018 में भारतीय थ्रिलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ से ओटीटी डेब्यू किया। इसके अलावा उन्हें 2015 में ‘स्टूपिड कामदेव’, 2018 में ’13 मसूरी’, 2019 में ‘बीचम हाउस’, 2020 में ‘द गॉन गेम’, 2020 में ‘क्रैकडाउन’ जैसी विभिन्न टेलीविजन सीरीज में देखा जा चुका है।
श्रिया ने 2013 में मराठी फिल्म ‘एकुलती एक’ फिल्म से बड़े पर्दे पर शुरुआत की। अपनी पहली फिल्म में ही अपने प्रदर्शन के दम पर श्रिया ने छह पुरस्कार अपने नाम किए। सिनेमा जगत के लोग श्रिया के प्रदर्शन से इस कदर प्रभावित थे कि उन्हें ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता क्लाउड लेलच द्वारा निर्देशित फ्रांस फिल्म ‘अन प्लस उन’ में तक काम करने की अनुमति मिल गई। वह 2017 में ‘जय माता दी’, 2019 में ‘हाउस अरेस्ट’, 2020 में ‘भांगड़ा पा ले’ और 2021 में ‘कादन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
श्रिया पिलगांवकर ने आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘फैन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। पिलगांवकर एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ शॉर्ट फिल्म की निर्देशक और निर्माता भी हैं। 2012 में, उन्होंने समर स्कूल के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्मों पर काम किया। उन्होंने ‘पेंटेड सिग्नल’ और ‘पंचगव्य’ जैसी शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन किया। श्रिया ने सिद्धार्थ जोगलेकर के साथ ‘ड्रेसवाला’ का सह-निर्देशन और संपादन किया, जिसे आधिकारिक तौर पर 2012 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल में चुना गया था। अब उनकी वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ भी रिलीज हो गई है।

LEAVE A REPLY