साउथ अभिनेता राम चरण और अभिनेता जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म आरआरआर ने अपनी रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड कायम किए। एसएस राजामौली की इस बहप्रतीक्षित फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया। बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया। लेकिन अब इस फिल्म कीकमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है। साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के सिनेमाघरों में आने के बाद से ही इस फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है।
इसके अलावा साउथ एक्टर दलपति विजय की बीस्ट के साउथ में रिलीज होने की वजह से आरआरआर की स्क्रीन्स के कम होते जा रहे हैं। ऐसे में इसका सीधा असर फिल्म के कारोबार पर पड़ रहा है। हालांकि, इसके बाद भी एसएस राजामौली की यह फिल्म लगातार डटे रहने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रहे। इसी क्रम में रविवार को हुई फिल्म की कमाई बात करें तो आरआरआर ने अपनी रिलीज के 24वें दिन करीब 5.8 करोड़ का कारोबार किया है। इसमें से फिल्म ने तेलुगू भाषा में 1.28 करोड़ का बिजनेस किया जबकि हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपये अपना झोली में डाले।
शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में हुई गिरावट के बाद अब फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिल गया है। कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के रिलीज होने के बाद से ही हिंदी सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। हालांकि, इस बीच आरआरआर भी यश की फिल्म के सामने डटकर खड़ी हुई है। देशभर में हुई फिल्म की कमाई की बात करें राम चरण और एनटीआर स्टारर यह फिल्म देशभर में 753.63 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
फिल्म की बात करें तो एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म की कहानी 2 तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है जबकि इसके निर्माता की डीवीवी दानय्या हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा इसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस भी अहम किरदार में नजर आए हैं।