वाराणसी.यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अगुवाई में जिले भर में प्रचार सामग्रियों के खिलाफ जमकर अभियान चला। शहर से लेकर देहात तक बैनर पोस्ट उतारे गए।
उधर कमिश्नरेट के काशी और वरुणा जोन में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर पुलिस सड़कों पर उतरी और अभियान चलाया। डीएम ने सिगरा क्षेत्र में अपनी देखरेख में कई प्रचार सामग्रियों को हटवाया। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर उतार गए।
अभियान चलाकर चट्टी चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग व पोस्टर, बैनर को हटवाया गया। सारनाथ थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने मुख्य चौराहे से लेकर पुरातात्विक संग्रहालय तक राजनीतिक बैनर व पोस्टर को यूनिपोल और विद्युत पोल से उतरवाया। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा, दशाश्वमेध थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने अभियान चलाया।
पढ़ेंः वाराणसी में 16 बीएलओ सस्पेंड: डीएम बोले- डुप्लीकेट मतदाता सूची से होंगे बाहर, कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन न करने पाए
आचार संहिता के पालन के लिए चलाया अभियान
मिर्जामुराद पुलिस ने शाम के समय रूपापुर, खजूरी, रखौना, मेहंदीगंज, बेनीपुर व करधना आदि बाजारों में राजनीतिक पार्टियों के लगे बैनर और पोस्टर को उतरवाया। चोलापुर पुलिस ने दानगंज, नियार बाजार, हाजीपुर, बेला, मोहांव समेत अन्य जगहों पर देर रात तक अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर वॉल पेंटिंग हटवाए।
सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने ने फूलपुर व सिंधोरा थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर आचार संहिता का पालन कराया। एसडीएम पिंडरा राजीव राय ने बताया कि अभियान चलाकर विभिन्न दलों के बैनर पोस्टर उतारे जाएंगे। उन्होंने विभिन्न दलों से अपने बैनर पोस्टर व वाल राइटिंग को स्वयं हटाने के निर्देश भी दिए।