बड़ा फैसला: विधानसभा उम्मीदवार चुनाव पर खर्च कर सकेंगे 40 लाख, लोकसभा प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा अब 95 लाख

117
Share

नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है। लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी 70 लाख के बजाय अब 95 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से यह जानकारी दी। सरकार का यह फैसला चुनाव पैनल की सिफारिशों पर आधारित है।लोकसभा चुनाव के लिए बड़े राज्यों में प्रत्याशी 95 लाख और छोटे राज्यों में 75 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। इससे पूर्व यह सीमा क्रमश: 70 लाख और 54 लाख रुपये थी। विधानसभा चुनाव के मामले में पुनरीक्षित खर्च बड़े राज्यों के लिए 28 लाख के बजाय 40 लाख होगा। छोटे राज्यों में अधिकतम खर्च सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रुपये की गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, यह सीमा आने वाले सभी चुनावों में लागू होगी। यानी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रत्याशी अब ज्यादा खर्च कर सकेंगे। इन राज्यों में चुनाव की घोषणा कुछ ही दिन में होने की संभावना है।
चुनाव आयोग ने चुनावी राज्यों में टीकाकरण तेज करने को कहा
इससे पहले निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों चुनाव से पहले केंद्रीय गृह एवं स्वास्थ्य सचिव के साथ कोरोना के हालात और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। आयोग ने पांचों राज्यों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीकाकरण तेज करने के लिए कहा है। बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY