हनुमान धाम पहुंचकर अंजनी पुत्र हनुमान की विधिवत् पूजा अर्चना की राज्यपाल ने

277
Share
रामनगर /हल्द्वानी– असहाय एवं दरिद्र लोगों की सच्ची सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती है। सेवा, समर्पण, दयालुता जीवन के वह तत्व हैं जो हमें श्रेष्ठता प्रदान करते है। यह विचार प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या ने हनुमान धाम प्रांगण अंजनीग्राम मे श्री हनुमान धाम परिवार की ओर से आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय महाकुम्भ के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने हनुमान धाम पहुंचकर अंजनी पुत्र हनुमान की विधिवत् पूजा अर्चना भी की। उन्होने कहा श्री हनुमान इस कल्युग के जीवित जाग्रत देवता हैं वह अजर अमर है भक्तो के कष्टों एवं संकटों का निवारण करने वाले हैं इसलिए उन्हंें संकट मोचन कहा जाता है। उन्होने कहा सेवा समर्पण भक्ति का भाव एवं गुण से दृष्टिगोचर होता है हमें चाहिए कि हम श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उनके इन गुणोें को आत्मसाद करते हुये समाज व देश के साथ ही गरीबों की भी सेवा करें। उन्होने हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से हनुमान धान परिसर में बनाये जा रहे दिव्यांग सेवा केन्द्र की प्रशंसा करते हुये कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए यह पहल काफी अनुकरणीण एवं प्रशंसनीय है। राज्यपाल श्रीमती मार्या द्वारा श्री हनुमान धाम परिसर मे वृक्षारोपण भी किया गया। श्रीमती मौर्य द्वारा देश व प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली, अमनचैन, शान्ति एवं समृद्वि की कामना की गई।
इस अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ भी किया गया, शंख ध्वनी, नगाड़ों एवं मंत्रोचार के बीच दो दिवसीय उत्सव का शुभारम्भ हुआ। आचार्य श्री विजय के करकमलों द्वारा नयनाभिराम दरबार के समक्ष पवित्र ज्योत का प्रज्ज्वलन किया गया, विभिन्न रागों पर आधारित श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री हनुमानाष्टक एवं भजनों की श्रंखला देशभर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। भगवान आशुतोष एवं उनके रूद्रावतार अंजनी के लाल की लीलाओं पर आधारित नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। आचार्य श्री विजय द्वारा अंजनी के लाल विषय पर प्रेरक प्रवचन प्रस्तुत किये गये। विश्वविख्यात निर्देशक पं0 हरिवंश द्वारा प्रस्तुत संकट मोचन नाम त्यारो नृत्य नाटिया का भी आकषर्ण प्रस्तुतीकरण किया गया जिसको दर्शकों एवं भक्तों द्वारा काफी सराहा गया।
कार्यक्रम मे जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के अलावा ट्रस्ट के मनोज कुमार, मनोज काण्डपाल, सुशील कुमार तायल,राजीव अग्रवाल, सुनील कुुमार गोयल, दिनेश अग्रवाल, आईसी बंसल, पवन सिंघल,प्रमोद अग्रवाल, सुरेश चन्द्र मित्तल, प्रेम जैन, सतनाम सिह, संजीव कुमार अग्रवाल, बृजमोहन जिन्दल, नरेश कुमार अग्रवाल, सतीश गोयल, पवन अग्रवाल, गिरीश मित्तल, सतीश गर्ग, दीपक बसंल, अंकुर अग्रवाल, बीसी पटवारी, प्रेम नारायण अग्रवाल, दरवेश बंसल, नवनीत अग्रवाल, जयनारायण अग्रवाल, हरि नारायण सिंघल, सुरेन्द्र मित्तल, सुशील जिन्दल, संजय अग्रवाल, विवके अग्रवाल, विष्णु बंसल, विनीत जैन, रविन्द्र बंसल, वीरेन्द्र सिंघल, पवन सिंघल, राजेश अग्रवाल, ओम टण्डन, गोपाल अ्रग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, निकेश अग्रवाल, संजय गोयल,प्रवेश अग्रवाल, विनोद खेडा, बिमल कुमार टण्डन, अशोक गोयल, दिलीप अग्रवाल, चित्रक मित्तल, सुनील अग्रवाल, डा0 विपिन मल्होत्रा अनुज अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल, पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अमृता लोहनी के अलावा बडी संख्या मे भक्तगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY