नशे के सौदागर बने कुछ मेडिकल स्टोर संचालक

685
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। शहर में कुछ मेडिकल स्टोर संचालक नशे के सौदागर बने हुए है। रातों रात अमीर बनने के लिए यह नशेड़ियों को ऐसी नशे की दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं जो कि प्रतिबंधित हैं और बिना डाॅक्टर के पर्चे के किसी भी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीदी जा सकती। इसके बावजूद नशेड़ियों के पास यह प्रतिबंधित नशीली दवाइयां आसानी से देखी जा सकती है।
आज कल की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में डूबती जा रही है। नई नई उम्र के किशोर नशे की डोज लेते खुलेआम देखे जा सकते है। गली मुहल्लों में हाथ की कलाई में सीरिंज से नशे की डोज लेते युवाओं को देखकर तरस आता है।
एक बार नशे की लत लगने पर उसे पूरा करने के लिए घरों का सामान, रूपये चोरी करने के साथ साथ यह नशेड़ी युवा व किशोर गली मुहल्लों में भी साइकिल, बाइक आदि चोरी में लिप्त हो जाते है। नशे की जो प्रतिबंधित दवाइयां जो कि आपात स्थिति में गम्भीर मरीजों को ही डाॅक्टर के पर्चे से मेडिकल से खरीदकर दी जाती हैं वह नशीली दवाइयां इन नशेड़ियों को कुछ मेडिकल स्टोर संचालक मुंह मांगे दामों पर बेच रहे है। करूला, गलशहीद, असालतपुरा, बारादरी, हरथला, सिविल लाइंस आदि क्षेत्र में कई ऐसे मेडिकल स्टोर हैं जहां नशेड़ियों को आसानी से नश्ेा की डोज उपलब्ध हो जाती है। मेडिकल स्टोर संचालक मोटा मुनाफा खाते हुए नशे के सौदागर बने बैठे है।

LEAVE A REPLY