अब तक कुल 2887 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5324 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण

1123
Share
देहरादून 25 जुलाई, 2018-अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 49 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, 188 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व 01 अवैध भवन के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 2887 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5324 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि अपने से संबंधित कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य किये जाए। उन्होंने लो.नि.वि. के अधिकारियों को सड़क के समतलीकरण करने के साथ ही डामरीकरण के कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिये है, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। श्री ओमप्रकाश ने बताया कि अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य मा.न्यायालय के आदेशों के क्रम में नियमानुसार सम्पादित किया जा रहा है। शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में मा.न्यायालय के दिशा-निर्देशों का शत्-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के दौरान ध्वस्त किये गये भवनों, बाउंड्रीवॉल आदि का मलबा सड़कों पर रहने से परेशानी न हो, इस लिये मलबे को हटाने की कार्यवाही में और अधिक तेजी लाई जाए।

LEAVE A REPLY