इंस्पेक्टर गलशहीद के हस्तक्षेप के बाद बदला गया कटा बाग का ट्रांसफार्मर

700
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। बिजली विभाग चेकिंग तो पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहा है मगर उपभोक्ताओं को भरपूर वि़द्युतापूर्ति देने में फिसड्डी साबित हो रहा है। बीती रात हुई बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली फाल्ट की भेंट चढ़ गयी। सुबह होने के बाद ही फाल्ट ठीक हो पाये और लोगो को विद्युतापूर्ति मिल पाई। जबकि वहीं कटाबाग के लोगों को पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं मिल रही। आक्रोशित लोग गुरूवार को गलशहीद थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर से बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत की।
असालतपुरा के कटा बाग के लोग गुरूवार को गलशहीद थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर कृपा शंकर सक्सेना से शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे से क्षेत्र की विद्युतापूर्ति ठप है। जेई का फोन मिलाओ तो वह रिसीव नहीं हो रहा। कोई भी कारण बताने को तैयार नहीं। लोगों का आरोप था कि असालतपुरा बिजलीघर का स्टाफ बिजली गुल होने पर कारण नहीं बताता है और मनमानी पर उतारू है। इंस्पेक्टर गलशहीद ने लोगों की समस्या को गम्भीरता से सुना और एक्सईएन ज्ञान प्रकाश से इस बाबत फोन पर बात की। इंस्पेक्टर ने लोगो को जल्द विद्युतापूर्ति सुचारू कराये जाने का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर उन्हें घर भेजा। बता दें कि कटा बाग में ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण विद्युतापूर्ति ठप हो गई थी। गुरूवार देर शाम दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाकर विद्युतापूर्ति सुचारू कराई गई।

LEAVE A REPLY