हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि बिना शहर वासियों के सहयोग के स्वच्छता अभियान अधूरा है। शहर के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर निगम का भरपूर सहयोग करे।
नगर आयुक्त ने बताया कि कमर्सियल क्षेत्रों में रात के समय विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इससे दुकानो के आगे जो कूड़ा करकट का ढेर लग जाता था वह अब नहीं हो रहा है। शहर में जगह जगह हरे व नीले रंग के डस्टबिन रखे गये हैं ताकि सूखा व गीला कचरा अलग अलग उसमें पड़ सके। स्वच्च्छता एप पर भी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। लोग इस पर गंदगी वाले जगहो के फोटो पोस्ट कर रहे हैं जिनका अल्पावधि में समाधान हो रहा है। उन्होने बताया कि महानगर के सभी 70 वार्डों में स्वच्छता वातावरण निगरानी समितियां बनी हुई है और तड़के में खुले में शौच को जाने वालो को समझाया जा रहा है कि वह नगर निगम द्वारा बनाये गये शौचालयो का प्रयोग करें। खुले में शौच बीमारियों को जन्म देता है। उन्होनें बताया कि शासन ने स्वच्छता अभियान के तहत गांवो कस्बो को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने का अभियान चला रखा है। योजना के तहत अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक शौचालय बनवाये जा रहे है।
रविवार की सुबह गुलाबबाड़ी के पास रामगंगा किनारे खुले में शौच करने वाले लोगों के साथ अमानवीय हरकतें वाली घटना के बारे में नगर आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा कि कटघर क्षेत्र में नगर निगम के 10-10 सीट के दो शौचालय है जो 24 घंटे खुले रहते है। लोगों को खुले में शौच के बजाये इनका प्रयोग करना चाहिये। इस अमानवीय घटना पर उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता निगरानी समितियों के सदस्यों का इससे कोई ताल्लुक नहीं है। वह केवल खुले में शौच करने वालों को समझाते हैं इस तरह अमानवीय व्यवहार नहीं करते। इस घटना की पुलिस को जांच पड़ताल करनी चाहिये।