गुजरात में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 89 सीटों पर मतदान कल

673
Share

एजेंसी न्यूज
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान गुरुवार को थम गया. पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर को होगा. इस चरण में 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे राहुल गांधी के लिए ये चुनाव लिटमिस टेस्ट है।
राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, जो पार्टी सौराष्ट और कच्छ में ज्यादा सीटें हासिल करेगी, उसी के गुजरात में सरकार बनाने के ज्यादा चांस होंगे. 2012 के चुनाव में सौराष्ट्र और कच्छ की 58 सीटों में से बीजेपी ने 35 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस ने 20 सीटें जीती थीं. वहीं 2007 में सौराष्ट्र और कच्छ में बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 14 सीटें मिली थीं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वैन ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत गुरुवार शाम पांच बजे के बाद प्रचार नहीं किया जा सकेगा। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति भी चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहेगा। चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर जन संपर्क में जुट जाएंगे। मतदान नौ तारीख को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा।

LEAVE A REPLY