आस्था या सियासत: उद्धव ठाकरे के घर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती देने वाली सांसद कौन हैं? जानें नवनीत राणा के बारे में सबकुछ

48
Share

नवनीत राणा… ये नाम आज अचानक से सुर्खियों में है। देशभर में इसकी चर्चा हो रही है। नवनीत अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं और उनके पति रवि राणा बडनेरा से निर्दलीय विधायक हैं। दोनों ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया। यहीं से शुरू हो गया विवाद।
नवनीत और उनके पति रवि मातोश्री पहुंचते इसके पहले बड़ी संख्या में शिवसैनिक मुंबई स्थित उनके घर पहुंच गए। पूरे घर को घेर लिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नवनीत दक्षिण की फिल्मों की अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। आइए जानते हैं नवनीत के बारे में सबकुछ…
मामले की शुरुआत मार्च के अंत में हुई। जब भाजपा ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर अजान से ध्वनि प्रदूषण बढ़ने की शिकायत की। 5 अप्रैल को मुंबई भाजपा के नेता मोहित कंबोज ने मंदिरों में हनुमान चालीसा चलाने के लिए मुफ्त लाउडस्पीकर देने का एलान किया। वहीं, दूसरी ओर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का सरकार को अल्टीमेटम दे दिया। ठाकरे के बायन के बाद इस मुद्दे को मनसे ने लपक लिया। मनसे कार्यकर्ता जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इस बीच इस पूरे विवाद में निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत कौर राणा भी कूद गए। अमरावती की सासंद नवनीत ने अपने क्षेत्र में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों महिलाएं भी थीं। रवि राणा ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन वह और उनकी पत्नी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। जिन मंदिरों में लाउडस्पीकर नहीं है वहां मुफ्त में लाउडस्पीकर का वितरण भी करेंगे। दो दिन पहले दोनों ने 23 अप्रैल यानी शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर दिया।
इसी एलान के बाद शिवसैनिक भी एक्टिव हो गए। शनिवार की सुबह शिवसैनिक नवनीत के घर पहुंच गए। शिवसैनिकों के हंगामे पर नवनीत राणा ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने का आदेश दिया। वे (शिवसेना कार्यकर्ता) बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं। मैं फिर दोहराती हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करूंगी। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं।’महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा 36 साल की हैं। उनका जन्म मुंबई में तीन जनवरी 1986 को हुआ था। नवनीत मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं। उनके पिता भारतीय सेना में थे। 12वीं के बाद नवनीत ने पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग करने लगीं। शुरुआत मॉडल के तौर पर की। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक वीडियो में अपनी किस्मत आजमाई। यहां से वह फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने लगीं। कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से डेब्यू किया। इसके बाद दक्षिण भारत की कई फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। रियालिटी शो में भी वह आ चुकी हैं।
2011 में नवनीत ने महाराष्ट्र के अमरावती के बडनेरा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा से शादी कर ली। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। बाबा रामदेव के दोनों भक्त हैं। शादी के बाद नवनीत ने राजनीति में कदम रखा। 2014 में नवनीत ने एनसीपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन मोदी की आंधी में वह जीत नहीं पाईं। 2019 में फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उम्मीदवारी ठोकी। इस बार एनसीपी, कांग्रेस ने बाहर से समर्थन दिया और वह जीत गईं।
नवनीत और रवि ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी की। इस विवाह समारोह में एकसाथ 3200 जोड़ों ने शादी रचाई थी। ये पहली बार था जब किसी अभिनेत्री ने सामूहिक विवाह में शादी की थी। दोनों की शादी में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उद्योग मंत्री नारायण राणे, स्वामी रामदेव, सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रतो राय, अभिनेता विवेक और सुरेश ओबरॉय शामिल हुए थे। नवनीत और रवि राणा के एक बेटी और एक बेटा है। नवनीत राणा की जाति को लेकर विवाद हो चुका है। शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने उन पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था। बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जून 2021 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनका जाति प्रमाणपत्र रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि नवनीत कौर राणा ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके ये जाति प्रमाणपत्र हासिल किया था। उन पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगा था। हालांकि, इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।
नवनीत ने कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से अपने शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म सीनू, वसंथी और लक्ष्मी में भी एक्टिंग की। 2005 में तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी उन्होंने बतौर एक्ट्रेस काम किया। वे रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। नवनीत ने मलयालम फिल्म ‘लव इन सिंगापुर’ के अलावा पंजाबी फिल्म ‘लड़ गए पेंच’ में भी काम किया है।
नवनीत कौर राणा ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि फेसबुक और वॉट्सऐप पर उनकी कुछ तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उनकी बिना अनुमति के पोस्ट और शेयर किया जा रहा है। उन्होंने इस काम को विरोधी दलों की साजिश बताया था। नवनीत ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हलफनामा दिया था। इसके अनुसार उनके पास करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

LEAVE A REPLY