जीपीएस डिवाइस लगे वाहन से गांजे की तस्करी

58
Share

मानिकपुर (चित्रकूट)। पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मानिकपुर थाना क्षेत्र के जडेरा नाले के पास तीन अंतरराज्यीय तस्करों को दस क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है। इनके कब्जे से दो वाहन, चार मोबाइल, जीपीएस डिवाइस और नकदी भी बरामद हुई है। जीपीएस लगे वाहन से गांजे की तस्करी की जा रही थी। इसके लगे होने से वाहन की लगातार निगरानी तस्कर कर रहे थे।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मुख्यालय में पत्रकारों को बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में डीसीएम की चेकिंग में 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एक कार में सवार एक आरोपी आशीष कुमार निवासी कोठी जिला सतना मप्र भागने में सफल रहा जबकि कार में सवार बांदा जिले के अतर्रा गोपाल नगर निवासी अरुण शिवहरे उर्फ अंशू, सतना जिले के नागौद पौड़ी निवासी शारदा दहिया उर्फ गोलू और उड़ीसा के बरगढ़ जनपद के वारापाली निवासी युधिष्ठिर वाक उर्फ दशरथ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल, जीपीएस डिवाइस, चार हजार नकद, एटीएम कार्ड, हांडा सिटी कार व पिकअप बरामद की है। ये तीनों कई साल से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। भागे आरोपी आशीष की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मानिकपुर थानाध्यक्ष गिरेंद्र कुमार सिंह, एसटीएफ लखनऊ के उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी घनश्याम राय, एसटीएफ आरक्षी राजकुमार शुक्ला, शिवानंद शुक्ला, कमांडो मनोज कुमार, चालक विष्णु कुमार सिंह, आरक्षी पुलिस पंकज कुमार, यशरेाज शामिल रहे।
उड़ीसा से हो रहा गांजे की तस्करी
पकड़े गए अतर्रा निवासी अरुण शिवहरे ने बताया कि गांजा आशीष से मंगाया था, जिसे अतर्रा लेकर जा रहे थे। इसको बेचकर गाड़ी व जमीन खरीदनी थी। उड़ीसा के युधिष्ठिर ने बताया कि शारदा दहिया के कहने पर डीसीएम में गांजा लादकर आया था। शारदा से बताया कि आशीष के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजे की तस्करी करते हैं।

LEAVE A REPLY