42 की हुई बीजेपी, मोदी बोले- जिन पीढ़ियों ने खुद को खपाया, उन्हें करें याद

108
Share

एजेंसी समाचार
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बुधवार को 42 वर्ष की हो गई। इस मौके पर पार्टी की ओर से देश भर में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। देश की केंद्रीय सत्ता के अलावा भाजपा की 18 राज्यों में सरकारें हैं। नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकतार्ओं का आह्वान किया कि पार्टी को यहां तक पहुंचाने में जिन तीन-चार पीढ़ियों ने खुद को खपाया है, उन्हें याद करें। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा गरीबों की पार्टी है। देश में हमारे विधायकों की संख्या 1,379 है, हमारे कार्यकतार्ओं ने दिन-रात काम किया। सेवा ही संगठन है और सेवा ही हमारा लक्ष्य है। कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पार्टी की छवि बदली और आज वह गरीबों के आंसू पोछने वाली और महिलाओं को सशक्त करने वाली पार्टी के रूप में उभरी है। वे बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और मार्गदर्शन में आज भाजपा की छवि में भी बहुत बड़ा अंतर आया है। उन्होंने कहा, भाजपा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत तो थी ही, लेकिन अब पार्टी की छवि बदली भी है। आज हम गरीबों की पार्टी हैं, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करने वाली पार्टी हैं, गरीबों की आंखों के आंसू पोंछने वाली पार्टी हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस ऐसे समय पर आया है, जब पार्टी ने चार राज्यों में अपनी सत्ता बरकरार रखी, राज्यसभा में 100 सांसदों वाली तीन दशकों में पहली पार्टी बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सामने एक ऐसा भारत है जो बिना किसी डर या दबाव के, अपने हितों के लिए अडिग रहता है और जब पूरी दुनिया दो विरोधी ध्रुवों में बंटी हो तब भारत को ऐसे देश के रूप में देखा जा रहा है जो दृढ़ता के साथ मानवता की बात कर सकता है।
उन्होंने कहा, हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है। आज देश के पास नीतियां भी हैं, नियत भी है। आज देश के पास निर्णयशक्ति भी है और निश्चयशक्ति भी है। उन्होंने कहा कि आज देश जो लक्ष्य तय कर रहा है, उन्हें पूरा भी कर रहा है। देश में दो तरह की राजनीति मौजूद है, एक परिवार भक्ति की और दूसरी राष्ट्र भक्ति की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया देख रही है कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में भी भारत अपने 80 करोड़ गरीबों व वंचितों को मुफ्त राशन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों का जीवन आसान बनाना भाजपा सरकारों और डबल इंजन की सरकारों की प्राथमिकता रही है।

LEAVE A REPLY