जजों की बेंच ने शुरू की सुनवाई, कोर्ट ने कहा- हम आज ही आदेश जारी करेंगे

73
Share

इस्लामाबाद
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को पांच मिनट के अंदर इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके बाद तेजी से कई घटनाक्रम हुए। इमरान खान ने इसके तुरंत बाद संसद भंग किए जाने की मांग की। इस पर राष्ट्रपति ने तुरंत अपनी सहमति दे दी और संसद को भंग कर दिया। तब से विपक्ष का हंगामा जारी है। हालांकि, अब यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। कोर्ट आज इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार है।

इमरान ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक
प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार (कल) को पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, वह संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार करेगा।

संसद में जो कुछ हुआ उसकी समीक्षा जरूरी- कोर्ट
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि, संसद में जो कुछ भी हुआ उसकी समीक्षा जरूरी है। दरअसल, संसद ने रविवार को इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

कोर्ट ने फुल बेंच के गठन से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष ने सुनवाई के लिए फुल बेंच गठित किए जाने की मांग की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हमें बताएं कि ऐसी कौन सी बात है, जिसके लिए फुल बेंच का गठन किया जाए। कोर्ट में राजनीतिक बातें न करें। फुल बेंच से अन्य मामले प्रभावित होते हैं।

बिलावल भुट्टो की पार्टी के वकील को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। कोर्ट ने बिलावल भुट्टो की पार्टी के वकील को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि, अगर बेंच पर सवाल उठाए तो हम सुनवाई रोक देंगे।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए इमरान की पार्टी ने भेजे दो नाम
कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने के लिए इमरान की पार्टी पीटीआई की ओर से राष्ट्रपति को दो नाम भेजे गए हैं। मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि अगर विपक्ष अगले सात दिन में अपनी ओर से नाम नहीं भेजता है, तो हमारे द्वारा भेजे गए नामों में से एक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY