टैबलेट और स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे, कहा- कोरोना काल में पढ़ाई होगी आसान

126
Share

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी जिले के महाविद्यालयों में स्नातक के विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया। मुख्यमंत्री हाथों स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। फ्री स्मार्ट फोन टैबलेट योजना के तहत विभिन्न महाविद्यालयों के 1200 छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिला। विद्यार्थियों ने भी इसके लिए सरकार का आभार जताया। साथ ही कहा कि वर्तमान में आॅनलाइन पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यूपी के युवाओं को स्मार्ट युवा का दर्जा देते हुए कहा कि यह टैबलेट, स्मार्ट फोन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगा। इससे केवल पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में ही नहीं, बल्कि युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई और अच्छे ढंग से करने को प्रेरित किया। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज और हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के चयनित 10 विद्यार्थियों को मंच से टैबलेट, स्मार्ट फोन दिए। जबकि समारोह में विभिन्न महाविद्यालयों के 1200 विद्यार्थियों में उसका वितरण हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए कई कार्यक्रम का एलान किया था। कहा जाता है कि युवा शक्ति की जो दिशा होती है, वही देश की दिशा होती है। भारत एक बार फिर दुनिया में ताकत के रूप में उभर रहा है। यूपी की तर्ज पर ही अब अन्य राज्यों में भी टैबलेट, स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में जब आॅनलाइन कक्षाएं चल रहीं थीं, उस समय कई छात्रों के पास पढ़ने के लिए मोबाइल फोन और टैबलेट नहीं था। अब जब एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है तो छात्रों की पढ़ाई की राह आसान होगी। सरकार की ओर से युवाओं को इसका उपयोग करने के लिए अन्य सुविधाएं भी दिलवाई जाएंगी, इसके लिए सरकार ने इंफोसिस के साथ एमओयू किया है, इसमें कई जरूरी तथ्य भी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीब एक करोड़ युवाओं को टैबलेट, स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। इसमें काशी में 90 हजार शामिल हैं। यूपी में जितनी इसकी मांग है, उतना नहीं मिल पा रहा है। ऐसा इसलिए कि जो इसमें एक चिप लगती है, वह बाहर से आती है और कोरोना संक्रमण की वजह से चिप भी नहीं आ पा रही है। हर जनपद में चलने वाली अभ्युदय कोचिंग के छात्रों को भी टैबलेट, स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के पर्यटन एवं धमार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY