15 जनवरी से हर टोल पर सख्ती के साथ लागू होगी फास्टैग की व्यवस्था

196
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। पंद्रह जनवरी से हर हाईवे टोल पर फास्टैग व्यवस्था सख्ती के साथ लागू हो जाएगी। इसके चलते हर टोल पर एक कैश छोड़कर बाकी लेन फास्टैग कर दी गई है । इसी कड़ी में दलपतपुर एनएचएआई टोल पर बुधवार से अफसरों के निर्देश पर पांच लेन फास्टैग कर दिए गए हैं।
दलपतपुर के नियमातपुर इकटोरिया स्थित टोल पर पंद्रह दिसंबर से फास्टैग लगवाने की शुरुआत की गई । आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू हुई व्यवस्था में कभी चिप स्केन न होने की दिक्कत आई, तो कभी वाहन स्वामी के एकाउंट से बिना टोल से गुजरे ही रकम कट गई । आए दिन इसको लेकर कई बार टोल अफसरों से वाहन स्वामियों की नोकझोंक हुई । अब एक सप्ताह का समय नई व्यवस्था में बचा है, जिसको ध्यान में रखते हुए एनएचएआई के अफसरों के निर्देश पर छह में से पांच लेन में फास्टैग चिप लगाने का काम शुरू करा दिया गया है । योगेश चैधरी,टोल मैनेजर ने बताया कि पंद्रह जनवरी से फास्टैग पूरी तरह प्रभावी हो जाएगा,तेजी से लक्ष्य पूरा कराने को बुधवार से छह में से पांच लाइन को फास्टैग कर दिया गया है, वहीं एक लेन कैश की रखी जाएगी । अभी तक करीब साठ फीसदी फास्टैग का काम पूरा कर लिया गया है । सात दिनों में शेष फास्टैग लगवा दिए जाएंगे ।

LEAVE A REPLY