टेट परीक्षा से गायब रहे 993 अभ्यर्थी

199
Share

मुरादाबाद। बुधवार को दो पालियों में यूपी टेट परीक्षा संपन्न हुआ। पहली पाली में पैंत्तीस केद्रों पर प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए 18, 578 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 16, 824 उपस्थित थे और 1754 अनुपस्थित थे। दूसरी पाली में जूनियर स्तर की शिक्षक पात्रता के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसके लिए 11, 721 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10, 728 उपस्थित थे और 993 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा शिक्षा विभाग और प्रशासन के एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। जहां छात्रों की कड़ी चेकिंग की गई। जिन अभ्यर्थियों के पास बीटीसी और बीएड का ओरिजिनल मार्कशीट नहीं था, उन्हें निराश होकर वापस भी लौटना पड़ा। परीक्षा शुरू होने और खत्म होने के बाद शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर राहगीर जाम से जूझते नजर आए।

LEAVE A REPLY