27 को पूर्ण चंद्र ग्रहण

1283
Share

एजेंसी न्यूज
लखनऊ। गुरु पूर्णिमा के दिन 27 जुलाई को इस बार पूर्ण चंद्र ग्रहण भी पड़ेगा। इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी को पड़ा था जो देश में नजर नहीं आया था। यह दूसरा चंद्र ग्रहण देश के साथ ही विदेशों में भी नजर आएगा। इस चंद्र ग्रहण के कारण 12 में से सात राशि वालों को कष्ट मिलेगा।
इस बार चंद्र ग्रहण पूरे भारत व उत्तर पूर्वी यूरोप सहित कई देशों में नजर आएगा। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि बताया कि 27 जुलाई को रात्रि 11ः54 बजे से चंद्र ग्रहण शुरू होगा। 1ः52 बजे मध्यकाल होगा और भोर में 3ः49 बजे समापन होगा। रात्रि एक बजे से लेकर भोर में 2ः43 बजे तक खग्रास की अवस्था में रहेगा जिसमे चंद्रमा पूरी तरह से ढका रहेगा।
चंद्र ग्रहण करीब 3 घंटे 55 मिनट तक रहेगा। ग्रहण लगने का सूतक नौ घंटे पहले 27 को दोपहर 2ः54 बजे से शुरू हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य विजय वर्मा के अनुसार खग्रास ग्रहण की वजह से इसका प्रभाव भी राशियों पर पड़ेगा। अषाढ़ शुक्लपक्ष की पूर्णिमा होने के चलते इस दिन गुरु पूर्णिमा भी मनाई जाएगी।
राशि और प्रभाव
मेष-सुख, वृष- हानि, मिथुन -कष्ट, कर्क- स्त्री कष्ट ,सिंह- सुख, कन्या- चिंता, तुला-व्यथा, वृश्चिक- लक्ष्मी प्राप्ति, धनु- क्षति, मकर- घातक, कुंभ- हानि और मीन- लाभ।
इसका रखे ध्यान
-ग्रहण का सूतक लग जाने से लेकर ग्रहण समाप्ति तक मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए।
-ग्रहण के दौरान न तो भोजन करना चाहिए और न ही बनान चाहिए।
-ग्रहण के दौरान बच्चे, बुजुर्ग, रोगी फलाहार कर सकते हैं।
-ग्रहण से पहले भोजन सामग्री जैसे दूध, दही व घी सहित अन्य खाद्य सामग्रियों पर कुश रखने से ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता।
-गर्भवती पेट अथवा नाभि पर गाय के गोबर या गेरू का पतला लेप लगाएं
-ग्रहण अवधि में श्राद्ध, दान व जप करने से लाभ मिलता है।
-देश में नहीं दिखेगा, न ही होगा इसका कोई प्रभाव।

LEAVE A REPLY