मु0 रिज़वान
मुरादाबाद। ‘‘कौन कहता है कि आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो’’। कोशिश की जाये तो हर काम मुम्किन है और अगर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहें तो कुछ भी आसान नहीं। वार्ड 41 के सीधी सराय की फसियो गली में पिछले कई महीने से नाली का निर्माण कार्य होना था। परन्तु वह नहीं हो पा रहा था। वहीं महीना भर पहले जल कल विभाग द्वारा पाईप लाइन डाली गयी थी तो पूरी गली खोदकर जर्जर कर दी गयी थी। लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। गली में गिरकर घायल हो रहे थे। हुकूमत एक्सप्रेस ने गली के लोगों की समस्या को जल कल विभाग व लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों के सामने रखा। पार्षद इस्मत जहां के पिता रईस अहमद ने भी अपना पूरा जोर लगाया और आखिरकार सोमवार रात से गली में नाली का निर्माण कार्य मुस्तैदी के साथ शुरू हुआ।
पार्षद पिता रईस अहमद ने खुद देर रात तक गली में मौजूद रहकर गुणवत्ता युक्त कार्य की शुरूआत कराई। पूरी रात मजदूर काम करते रहे। गली के लोगों ने भी काफी सहयोग दिया। पिछले कई महीने से परेशानी झेल रहे लोगों ने हुकूमत एक्सप्रेस का शुक्रिया अदा किया कि उसने लोगों की समस्या जिम्मेदारों के आगे रखी साथ ही पार्षद पिता रईस अहमद को भी इस काम के लिए श्रेय दिया। देर रात तक पार्षद पिता रईस अहमद व उनके पुत्र मौ0 परवेज खुद साथ लगकर तेजी के साथ गली का निर्माण कार्य कराते देखे गये। पार्षद पिता ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए एक सप्ताह के अंदर अंदर काम पूरा करा दिया जायेगा।
बता दें कि इस गली में निर्माण कार्य को लेकर जल कल विभाग व लोक निर्माण विभाग एक दूसरे पर टाल रहे थे। हुकूमत एकसप्रेस ने जब गली मंे निर्माण कार्य न होने का कारण दोनो विभागों के जेई से लिखित मंे मांगा तो दोनो विभागों के जेई होश में आये और फिर आनन फानन में ठेकेदार को तुरन्त काम शुरू कराने के आदेश दिये। गली के लोग पार्षद से लेकर नगर निगम तक चक्कर काटकर थक चुके थे। हुकूमत एक्सप्रेस के प्रयासों से वार्ड 41 के सीधी सराय के फसियो गली के लोगों की महीनों से चली आ रही समस्या दूर होने की शुरूआत आखिरकार हो ही गई।