देहरादून 03 अप्रैल (वार्ता) वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी 5 आज सुबह उत्तराखंड में केदार नाथ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह मीणा ने यूनीवार्ता को बताया कि सुबह 08 बजकर 50 मिनट पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया , जब पुर्ननिर्माण सामग्री को गुप्तकाशी से लेकर वह केदारनाथ मंदिर के पीछे बने हेलीपैड पर उतर रहा था। इसी दौरान वहां पड़े एक लोहे के टुकड़े से टकराने के कारण उसमें आग लग गया , हालांकि इसे तत्काल नियंत्रित कर लिया गया।
हेलीकॉप्टर में पायलट सहित वायुसेना के तीन लोगों के अतिरिक्त चार श्रमिक भी सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित बताये गये हैं।
उल्लेखनीय है केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा के बाद किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों में सेना और वायु सेना की मदद ली जा रही है।