कानपुर में 96 करोड़ रूपये की पुरानी करेंसी बरामद, नौ पकड

1089
Share

एजेंसी न्यूज
कानपुर। सरकार ने नोटबंदी इसलिए की थी कि कालाधन इकट्ठा करने वालों की कमर टूट सके। मगर इसका क्या परिणाम निकला यह आए दिन पुरानी करंेसी पकड़ में आने से साफ जाहिर हो रहा है। नोटबंदी के 14 माह बीतने के बाद भी पुराने नोट का निस्तारण न करने वाले कानपुर के दो नामी लोगों समेत नौ लोगों को पुलिस ने करीब 96 करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ पकड़ा। इस सिलसिले में सोलह लोगों के नाम पते सामने आए हैं। ये नोट पूर्वांचल के एक्सचेंज करने वालों के माध्यम से खपाए जाने थे। एसएसपी अखिलेश कुमार ने आइजी क्राइम ब्रांच की सूचना पर एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी पूर्वी अनुराग आर्य की टीम के साथ स्वरूपनगर, गुमटी, जनरलगंज व अस्सी फिट रोड स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमार कर नकदी बरामद की। कल देर रात तक पुलिस पूछताछ के आधार पर छापेमारी की। आज मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयकर टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ व उनसे बरामद रकम की गिनती करती रही। पुलिस की इतनी बढ़ी रकम बरामदगी के बाद आयकर विभाग से लेकर विजलेंस टीम तक की आंखें फटी की फटी रह गईं।
पुरानी करेंसी रखने पर जेल जाने के साथ इन लोगों के बरामद रकम पर पांच गुना आयकर देना होता है। जमा न करने की स्थित पर इसकी रिकवरी उनकी चल-अचल संपत्ति से किए जाने का प्रावधान है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि पुराने नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। मामले की जांच पड़ताल में नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। राम भर रकम की गिनती चली। बरामद रकम 96 करोड़ रुपए हैं। इस सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के छापे में बिल्डर और कपड़ा कारोबारी आनंद खत्री के घर से मिले पुराने नोटों की गिनती जारी है।अभी तक 96 करोड़ रुपये से अधिक गिने जा चुके हैं। माना जा रहा है यह रकम 100 करोड़ के पार जाएगी। यह गिनती आनंद खत्री के पारिवारिक सदस्य आत्माराम खत्री के घर पर हो रही है। आत्माराम खत्री का क्या इंवॉल्वमेंट है यह भी जांच के दायरे में है। आयकर विभाग की टीम यहां पर पहुंच चुकी है और पड़ताल कर रही है कि नोट कहां से आए। अभी तक की पड़ताल में सूचना है कि यह पूरे देश से नोटों को इकट्ठा कर रहे थे और नोट बदलने का रैकेट चला रहे थे। एजेंटों को पेमेंट कर दिया गया था। यह पेमेंट किस रूप में हुआ इसकी भी जांच चल रही है।बताया जा रहा है आनंद खत्री ने तीन महीने पहले खरीदा था और स्टोर रूम के रुप में इस्तेमाल हो रहा था।यहां पूरे देश से पुराने नोट लाए जा रहे थे। गिनती पूरी। 96.62 करोड के पुराने नोट हैं।

LEAVE A REPLY