हुकूमत एक्सप्रेस
सम्भल। स्थानीय निकाय चुनाव के अन्तिम चरण का मतदान सम्भल में छुटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में तो कोई नौक झौंक नहीं हुई परन्तु सभासदों के अभिकर्ताओं के बीच कई स्थानों पर मारपीट के चलते पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ीं। नियत समय तक 58.5 फीसदी मतदान हुआ। गोल्क सीज ़होने के बाद सुरक्षित स्थान मण्डी समिति मे पहुंचाया गया।
बुधवार को निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद सम्भल में पालिकाध्यक्ष तथा सभासदों के लिएंे मतदान हुआ। सुूबह को मतदान की गति काफी धीमि रही। कछुआ चाल से मतदाता आते रहे शाम पांच बजे तक 58 फीसदी मतदान हुआ। कई स्थानों पर छुटपुट घटनाऐं हुई जिसमें कई युवक चोटिल हुए एक युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। नगर के मौहल्ला हयातनगर, सरायतरीन, मियां सराय,दीपा सराय, कोट पूर्वी, कोट गर्बी आदि मौहल्लों के मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। महिला तथा पुरूष मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें लगी रहीं। जरा जरासी शिकायत पर पुलिस अधिकारी इधर से उधर दौड़ते नजर आए। वहीं कई नेताओं को भी पुलिस ने नहीं बख्शा उन्हें भी दौडाया गया। कुल मिलाकर सांय पांच बजे तक छुटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।