मौत का कारण बना ‘इलेक्ट्रॉनिक लॉक’, दिवाली पर कानपुर में 3 लोगों की घर में दम घुटने से मौत

7
Share

मौत का कारण बना ‘इलेक्ट्रॉनिक लॉक’, दिवाली पर कानपुर में 3 लोगों की घर में दम घुटने से मौत उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिवाली के दिन घर में आग लगने के कारण कारोबारी, पत्नी और उनके घर के मेड की दम घुटने से मौत हो गई है।
दिवाली के दिन देश के विभिन्न हिस्सों से हादसों की कई खबरें सामने आई हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से भी आई है। यहां दिवाली के दिन घर में आग लगने के बाद एक कारोबारी, उनकी पत्नी और उनकी नौकरानी की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है कि घर में बने लकड़ी के मंदिर में आग लगने के कारण ये हादसा हुआ हैपुलिस के मुताबिक, ये हादसा कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के पांडु नगर की है। यहां सुबह करीब 3 बजे यहां एक घर में बने लकड़ी के मंदिर में आग लग गई। इस कारण दम घुटने से कारोबारी संजय श्याम दसानी, उनकी पत्नी कनिका और घरेलू सहायिका छवि चौहान की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कारोबारी के घर में देर रात पूजा-अर्चना की थी और घर के मंदिर में दीया जलाया था।पुलिस ने बताया है कि कारोबारी, उनकी पत्नी और नौकरानी तीनों ही दीया जलाकर सोने के लिए पहली मंजिल पर अपने कमरे में चले गए थे। जब घर में आग फैली तब वे सो रहे थे। पुलिस के मुताबिक, दंपति ने अपने कमरे में इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगाया हुआ था। आग लगने के समय वे घबराहट में लॉक को अनलॉक करने के लिए सही कोड दबाने में विफल रहे। उन्होंने अपने कमरे के दरवाजे खोलने की कोशिश की, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक लॉक के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए।
पुलिस ने बताया है कि दंपति का बेटा जब 4 बजे दोस्तों के साथ दिवाली मनाकर वापस लौटा तो उसने घर में आग लगी देखी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेट के कर्मी आए और आग को बुझाया गया। दंपति और घरेलू सहायिका तीनों को ही जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।