सिंधिया को देखते ही रोबोट राधा ने हाथ जोड़कर किया ‘नमस्ते’, ऐसा था केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन

9
Share

सिंधिया को देखते ही रोबोट राधा ने हाथ जोड़कर किया ‘नमस्ते’, ऐसा था केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोबोट राधा का वीडियो शेयर किया है। इसमें यह रोबोट नमस्ते करता नजर आ रहा है। यह दिलचस्प मुलाकात रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी में हुई प्रगति की तरफ ध्यान आकर्षित करती है।रोबोट राधा और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे को किया नमस्ते।केंद्रीय दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान रोबोट राधा से बातचीत की। सिंधिया को देखते ही रोबोट हाथ जोड़कर नमस्ते करता है जिसके बाद केंद्रीय मंत्री भी उसे नमस्ते करते हैं। सिंधिया ने इस रोबोट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसे नमस्ते करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि सिंधिया चेन्नई में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स सेंटर के दौरे पर थे।केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ”आज चेन्नई, तमिलनाडु में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स सेंटर में बहुत ही रोमांचक समय बीता। कंपनी द्वारा भारत में तकनीकी प्रगति को बढ़ाने के लिए अपनाई जा रही विभिन्न तकनीकों के बारे में जाना। रोबोट से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक, वायरलेस गाइडिंग सिस्टम से लेकर वर्चुअल रियलिटी तक, यह सेंटर अगली पीढ़ी के इनोवेशन का भंडार है। पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं!”