‘जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने?’ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर किया पलटवार

25
Share

‘जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने?’ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर किया पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी बयानबाजी चलती रहती है। अखिलेश यादव ने अब सीएम योगी पर जोरदार पलटवार किया है।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बगैर सीएम योगी का नाम लिखे बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने। वैसे भी जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना है।’ दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ली जगह इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, ‘ जिनके शासन काल में महीनों IPS फरार रहे हों। 15 लाख प्रतिदिन कमाई वाले थानों की चर्चा हो। भाजपाई खुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों। दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ले ली हो, कानून-व्यवस्था’ शब्द बनकर रह गये हों। न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गयी हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है।’ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। सीएम योगी ने कहा था कि जिन के पास न दिल है और न दिमाग है, क्या समाजवादी पार्टी के लोग कर पाएंगे क्या? उनको अवसर मिलेगा तो उत्तर प्रदेश में फिर से डकैती, लूटपाट शुरू हो जाएगी।
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि सपा सरकार आते ही पर्व और त्योहारों में बाधाएं शुरू हो जाती हैं। ये लोग पेशेवर दंगाई हैं। जब भी इनको मौका मिलता है तो इनका आपस में ही खेल शुरू हो जाता है।