इन सीटों पर जिसकी हुई जीत, केंद्र में उसी की बनी सरकार, ये हैं भारत की कुछ Bellwether सीटें

68
Share

इन सीटों पर जिसकी हुई जीत, केंद्र में उसी की बनी सरकार, ये हैं भारत की कुछ Bellwether सीटें
4 जून को जैसे ही वोटों की गिनती शुरू होगी, समग्र नतीजों का आकलन करने के लिए ध्यान बेलवेदर सीटों की ओर जाएगा। बेलवेदर सीट वह होती है जिन्हें लेकर कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार केंद्र में बनती है।
लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है। अब, सभी लोगों को 4 जून का इंतजार है, जब चुनाव के नतीजे सामने होंगे लेकिन इससे पहले देश की बेलवेदर सीटें चर्चा में हैं। बेलवेदर सीट उन्हें कहते हैं, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार केंद्र में बनती है। आइए एक नजर देश की बेलवेदर सीटों पर डालते हैं।
जम्मू लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से 1998, 1999, 2014 और 2019 में भाजपा की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो 1984, 1989, 2004 और 2009 में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में सरकार बनी थी। इसके अलावा 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी।
झारखंड की रांची लोकसभा सीट की भी गिनती बेलवेदर सीट में होती है। 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और फिर केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में रांची से कांग्रेस की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी।
राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी और इस दौरान केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी।
हरियाणा के अंबाला लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी। इसके अलावा साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी।
हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से 1980, 1984, 1989, 1991, 2004 और 2009 में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी। वहीं, 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी।
हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट की बात करें तो 1999, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा की जीत हुई थी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनी थी। इसके अलावा 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी।
एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें?
वहीं, आपको बता दें कि आज आए एग्जिट पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए कुल 543 लोकसभा सीटों में से 371 से 401 सीटें जीतकर संसद में लगभग तीन-चौथाई बहुमत तक पहुंच सकता है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक अकेले बीजेपी को 319-338 सीटों के बीच जीत मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 109 से 139 सीटें जीत सकता है। जबकि निर्दलीय समेत अन्य को 28 से 38 सीटें मिल सकती हैं

LEAVE A REPLY