एमएलसी चुनाव : दो और भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध, 21 सीटों पर मतदान तय, अब तक 9 प्रत्याशी निर्विरोध हुए निर्वाचित

108
Share

लखनऊ. स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव में भाजपा के दो और उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। कुल मिलाकर पहले चरण में 30 में से 9 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। बाकी 21 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान होगा। बृहस्पतिवार को लखीमपुर में निर्दल उम्मीदवार नरसिंह यादव ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इससे भाजपा उम्मीदवार अनूप कुमार गुप्ता का रास्ता साफ हो गया और वह निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसी तरह बांदा-हमीरपुर सीट से सपा उम्मीदवार आनंद कुमार त्रिपाठी ने अचानक रिटर्निंग आफिसर के यहां पहुंच कर अपना नाम वापस ले लिया। यहां जितेंद्र सेंगर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इसके अलावा सात अन्य भाजपा उम्मीदवारों को बृहस्पतिवार को अधिकृत रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसमें एटा-मैनपुरी-मथुरा की एक सीट से आशीष यादव, एटा-मैनपुरी-मथुरा की दूसरी सीट से ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, अलीगढ़ से ऋषिपाल, हरदोई से अशोक अग्रवाल, मिर्जापुर-सोनभद्र सीट से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह और बदायूं सीट से वागीश पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इन सीटों पर मतदान तय
जिन 21 सीटों पर चुनाव तय हो गया है उसमें मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट शामिल है। इन सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी।

छह अन्य सीटों पर नाम वापसी की अंतिम तारीख 25 मार्च है। इसमें गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट के लिए कुल 20 प्रत्याशी फिलहाल मैदान में हैं। इसमें गोरखपुर-महाराजगंज और बलिया सीट के लिए 2-2 उम्मीदवार मैदान में हैं। गोंडा और बस्ती-सिद्घार्थनगर सीट के लिए 3-3 उम्मीदवार मैदान में हैं। देवरिया से 6 और फैजाबाद सीट के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं।

गाजीपुर में सपा समर्थित प्रत्याशी की तलाश मुख्तार अंसारी के भतीजे के यहां छापे
गाजीपुर जिले में समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार मदन सिंह यादव की तलाश में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के भतीजे व सपा के मुहम्मदाबाद से विधायक शुएब अंसारी के घर पर छापे मारे। लेकिन मदन सिंह यादव नहीं मिले। ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष और एमएलसी के सपा समर्थित प्रत्याशी मदन यादव के 22 मार्च से लापता होने की शिकायत उनके प्रस्तावकों ने पुलिस से की थी।

LEAVE A REPLY