जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौहट्टा बाजार में मिला संदिग्ध बैग, आईईडी होने का शक, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

381
Share

श्रीनगर. श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध बैग दिखाई दिया। इसमें प्रेशर कुकर और कुछ तार दिखाई दे रहे थे। आईईडी होने के शक के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार में तारों से लगे प्रेशर कुकर के साथ एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत मच गई थी। बीडीएस दल से जुड़े लोगों ने बताया कि यह आईईडी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

जुलाई 2021 में टेंगपोरा इलाके में 30 किलो आईईडी पकड़ी
जुलाई 2021 में श्रीनगर के बाहरी इलाके टेंगपोरा में नेशनल हाईवे के पास प्लांट की गई करीब 30 किलो आईईडी बरामद की गई थी। सेना के अनुसार समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। गांदरबल स्थित राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन, जेकेपी और सीआरपीएफ ने सोमवार को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र टेंगपोरा में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान 30 किलो वजन वाली आईईडी बरामद की गई। इस आईईडी को सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था।

छह जुलाई को दस किलो आईईडी हुई थी बरामद
छह जुलाई को छानपोरा पुलिस थाना से 40 किलोमीटर की दूरी पर प्लांट की गई आईईडी बरामद कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की आतंकी साजिश को शनिवार नाकाम कर दिया था। नौ से 10 किलो की आईईडी एक काले बैग में रखी गई थी। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस आईईडी को प्लांट करने की जिम्मेदारी ली थी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को उन्हें छानपोरा पुलिस चौकी से 40 मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध काला बैग मिला। इसकी जानकारी पुलिस के बम निरोधक दस्ते को दी गई। पुलिस ने इलाके को सील कर वहां कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया। मौके पर सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते भी बुलाए गए।

बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध बैग को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। आस पास के मकानों में से लोगों को बाहर निकाला गया। इस बैग के आसपास रेत की बोरियां रखकर इसे एक कंट्रोल्ड ब्लास्ट के जरिये ट्रिगर किया गया। दूर-दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। सूत्रों के अनुसार यह 9 से 10 किलो की आईईडी थी। घटना के बाद आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया।

LEAVE A REPLY