डग्गामारी पर नहीं यातायात पुलिस का कोई अंकुश

789
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। महानगर मंे ट्रैफिक जाम की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यातयात पुलिस व सिविल पुलिस दुपहिया वाहनों की चैकिंग में तो खूब दिलचस्पी ले रही है मगर डग्गामारी और ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों पर उसकी कोई नजर नहीं है। यही वजह है कि जनपद में मैक्स जीप, टैम्पू, प्राईवेट बसों द्वारा जमकर डग्गामारी की जा रही है मगर उस पर अंकुश लगा पाने में पुलिस नाकाम है। डग्गामार व ओवर लोड वाहन आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं और लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ती है। कई साल पहले कुन्दरकी में ऐसे ही ओवर लोड वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने पर दर्जन भर से अधिक लोगांे की जान गयी थी। इसके बावजूद भी यातायात पुलिस व विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस जरा भी गंभीर नहीं हुई है। यात्रियों को भूंसें की तरह भरकर ले जाने वाले वाहन खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं। इसी कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं दिल्ली रोड व कांठ रोड पर सबसे ज्यादा ओवर लोडिंग व डग्गामारी है। यातायात पुलिस को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY