क्या नये साल में शहर की बदलेगी तस्वीर?

2049
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। वर्ष 2018 अब बीत चुका है और नव वर्ष 2019 का आगमन हो गया है। ऐसे में शहर में अनेको विकास कार्यों व कई योजनाओं का इन्तजार पूरे साल करते हुए लोगों ने दिन गिने थे तो वहीं अब उन्हें फिर से उम्मीदें है कि क्या रूके हुए विकास कार्य व योजनायें इस नव वर्ष में शुरू हो पायेंगी और इस नये साल में शहर की तस्वीर बदलेगी?
कटघर के गोविंद नगर में अंडर पास न होने के कारण रेलवे ट्रैक पर आए दिन दुर्घटनायें होती रहती है। पिछले दिनों मेयर व विधायक द्वारा यहां अंडरपास के निर्माण कार्यों के लिए शिलान्यास भी किया गया था मगर आज तक यह कार्य अधर में लटका हुआ है। गोविंद नगर के बाशिंदें सवाल करते हैं कि क्या वर्ष 2019 में लोगों को अंडरपास की सौगात मिलेगी?
शहर की सफाई व्यवस्था चैक नालियों व नालों के कारण ठप पड़ी हुई है। भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों की नगर निगम में भर्ती होेने के बाावजूद जिस स्तर पर नाले व नालियों की सफाई होनी चाहिये वह नहीं हो पा रही। यही वजह है कि आए दिन सड़कों पर बिन बरसात जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसका जीता जागता उदाहरण इस समय वार्ड 41 लंगड़े की पुलिया का नाला चैक होने से बनी हुई है। नव वर्ष में लोगों को उम्मीद है कि स्मार्ट सिटी के दावे करने वाले नगर निगम के जिम्मेदार अफसर साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देंगे।
शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने की आस में वर्ष 2018 रूखसत हो गया मगर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ज्येा की त्यों बनी हुई है। जगह जगह सड़कों पर अतिक्रमण, अवैघ कब्जे, रोड घेरकर लगे हुए फड़ व ठेले एवं बेतुके ढंग से खड़े आॅटो व ई रिक्शा शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। साल में एक महीने यातायात माह चलता है और औपचारिकता के साथ पूरा हो जाता है। नगर निगम भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है और उसके बाद आराम से सो जाता है। सबकुछ पहले जैसा चलता रहता है। शहर की सड़कें सिमटकर गलियां बनती जा रहीं है। बची खुची कसर सीवर लाईन के खुदाई कार्यों ने पूरी कर रखी है। नव वर्ष में शहर वासियों को उम्मीदें है कि शायद ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम व प्रशासन भरपूर प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY