रामपुर में घर में अकेली महिला को नशा सुंघाकर लूटपाट की घटना से महानगर में भी अकेली रहने वाली गृहणियों की चिंता बढ़ी

1759
Share

मु0 रिज़वान
मुरादाबाद। पड़ोसी जनपद रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुंडा में गुरूवार को एक घर पर चार महिलाओं ने दस्तक दी और कहा कि वह मकान देखने आयी हैं। मकान बिक्री का था इसलिए घर में अकेली महिला ने उन्हें बुला लिया और मकान दिखाने लगी मगर इसी दौरान बुर्काधारी चारों महिलाओं ने महिला को नशा सुंघाकर घर में रखे सोने चांदी के जेवर व 70 हजार रूपये लूटकर गायब हो गयी। बाद में जब महिला का पति घर आया तो घटना की जानकारी हुई।
हालांकि इस प्रकार की यह घटना पड़ोसी जनपद रामपुर में घटी मगर महानगर में अकेले घरों में रहने वाली महिलाओं की चिंता इस घटना ने बढ़ा दी है। अक्सर शहर में मकान खरीदने बेचने को लेकर देखने दिखाने का सिलसिला चलता ही रहता है। कई बार सामान बेचने वाली व अन्य महिलायें भी इसी प्रकार अकेले घरो में दाखिल हो जाती है। परन्तु अब इस घटना के बाद से महिलाओं में एक डर सा बैठ गया है।
असालतपुरा बड़ा हाता की तबस्सुम कहती हैं कि पति काम पर चले जाते है और वह अकेली रह जाती हैं। इस घटना के बाद से अब चिंता सताने लगी है। अब किसी भी अनजान के आने से परहेज करना पड़ेगा। करूला के मियां कालोनी में किराये पर रहने वाली गृहणी परवीन भी इस घटना के बाद चैकस हो गयी है। उन्होनें बताया कि कई बार कपड़ा बेचने वाली, घरेलू सामान बेचने वाली महिलायें आती रहती हैं मगर अब रामपुर की इस घटना के बाद से सचेत रहना पड़ेगा। दीन दयाल नगर की ऋचा शर्मा भी इस घटना के बाद से सचेत हो गयी हैं।
उन्होनें बताया कि दोपहर में अक्सर कई तरह के उत्पाद सेल्स करने वाली युवतियां कालोनी में आती रहती है। अब इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा। रामपुर की इस घटना ने घरों में अकेली रहने वाली महिलाओं को चिंतित कर दिया है।

LEAVE A REPLY