यूपी में महापौरों का शपथ ग्रहण, बहिष्कार और विरोध भी

861
Share

एजेंसी न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 652 नगरीय निकायों के लिए चुने 16 मेयर, अध्यक्ष और सभासद ने आज पूरे प्रदेश भर में शपथ ली। नगर निगमों के मेयर को शपथ वहां के मंडलायुक्त ने दिलाई जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष को उस जिले के डीएम या उनके द्वारा नामित अधिकारियों ने शपथ दिलाई। कुछ स्थानों पर शपथ ग्रहण के दौरान विरोध और बहिष्कार की भी सूचना है। अयोध्या में सपा पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। अलीगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम बजने पर सपा-बसपा नेता खड़े नहीं हुए।
अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम में ऋषिकेष उपाध्याय ने शपथ ली। मंडलायुक्त मनोज मिश्रा ने पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राम कथा पार्क भगवा दुर्ग में तब्दील हो गया। शपथ ग्रहण समारोह स्थल को भगवा करने को लेकर सपा पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। गोरखपुर में मेयर सीताराम जायसवाल ने शपथ ली। मेयर पद की शपथ लेने के बाद सीताराम जायसवाल ने करीब 70 पार्षदों को भी शपथ दिलाई। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, कमिश्नर अनिल कुमार, बीजेपी विधायक, डीएम और एसएसपी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY