बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के पिता से सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पिता ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि उनके बेटे की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, क्योंकि उनके परिवार को उजाडऩे वाले इन दोषियों को माफ़ नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर गंभीरता से संज्ञान लिया और पीडि़त परिवार से फोन पर बात की। उन्होंने पिता को सांत्वना दी और मुलाक़ात के लिए बुलाया है। बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने घटना के बाद की कार्रवाई के बारे में बताया कि हिंसा के तुरंत बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और इसके बाद जि़म्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही, हिंसा भड़काने वाले लोगों पर जांच जारी है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
इस घटना के बाद से बहराइच में तनाव बढ़ गया है। युवक की गोली लगने से मौत के बाद, सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन हुए और भारी भीड़ इक_ी हुई। पुलिस का कहना है कि यह गोली झड़प के दौरान लगी, जिसके बाद हालात और गंभीर हो गए।