ग्रेटर नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की आज से शुरुआत, जाम से बचना है तो जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

18
Share

ग्रेटर नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की आज से शुरुआत, जाम से बचना है तो जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
यूपी के ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप आज घर से निकलने का प्लान बना रहे हैं तो नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें।
ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत होगी, जिसका उद्घाटन दोपहर 12 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में इस बड़े शो का आयोजन होने वाला है, जिसमें दुनिया के 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं। ये कार्यक्रम 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा। ऐसे में नोएडा पुलिस ने यातायात व्यवस्था को ठीक तरह से चलाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।जाम से बचना है तो ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें। क्योंकि 2 VVIP के इस शो में आने की वजह से कई रास्ते डायवर्ट किए जा सकते हैं। बता दें कि इस ट्रेड शो में भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेने वाला है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर कहा, ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2.0 (सितंबर 25-29), उत्तर प्रदेश के शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला ‘उद्यमियों का महाकुंभ’, आज इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहा है। हम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2.0 के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, और सभी भाग लेने वाले उद्यमियों का हार्दिक स्वागत करते हैं। व्यवसाय और अवसरों के संदर्भ में, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के उद्यमियों की वैश्विक पहचान बढ़ाएगा और राज्य के औद्योगिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे।’