लोकसभा चुनाव के परिणामों के एलान से एक दिन पहले चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने चमत्कार कर दिखाया है। देश के चुनाव ऐतिहासिक रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को यहां एक बैठक की। समझा जाता है कि इसके मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया और भावी रणनीति को लेकर चर्चा की।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी वाली इस बैठक को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन समझा जाता है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर भी मंथन किया। इससे पहले भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया था और कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों पर भारत की चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा, “NDA 400 पार करेगी…लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में है…नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे…उनके(विपक्ष) दावों में कोई दम नहीं है…कल घमंडिया गठबंधन का घमंड चकनाचूर हो जाएगा…”
कर्नाटक मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “ये एग्जिट पोल मीडिया और मोदी की कल्पना है, हम जनता के पोल का इंतजार कर रहे हैं। हमने एक महीना इंतजार कर लिया है तो एक और दिन से क्या हो जाएगा….ये चुनाव मोदी की आर्थिक असमानता नीति, भाजपा सरकार के संविधान विरोधी रुख के खिलाफ है, इसमें कोई संदेह नहीं कि हमें 295 मिलेंगे।”
लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान के बाद चार जून यानी कल मतगणना होगी। चुनाव आयोग उससे पहले आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। यह शायद पहली बार है, जब आयोग ने चुनाव खत्म होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 19 अप्रैल को शुरू हुए सात चरणों का चुनाव एक जून को खत्म हुआ। 2019 के संसदीय चुनावों तक उप चुनाव आयुक्त प्रत्येक चरण के मतदान के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते थे, लेकिन अब यह प्रथा खत्म कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आयोग मतदान प्रतिशत से लेकर मतगणना तक की जानकारी साझा कर सकता है।
पश्चिम बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्र पर पुन: मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को पुन: मतदान का निर्णय लिया गया। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान हुआ था।