प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को मिला आमंत्रण, बाबा बोले- जीवन धन्य हो गया

45
Share

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को मिला आमंत्रण, बाबा बोले- जीवन धन्य हो गया
अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होने को है। 22 जनवरी को इस मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से न्यौता दिया गया है। वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ को भी न्यौता मिला है, जिसपर सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तैयार हो चला है। मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो चुका है। यहीं भगवान राम की प्रतिमा विराजमान करेगी। 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस बाबत श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में आयोजित होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
सीएम योगी को राममंदिर का आमंत्रण
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित होने के बाद सीएम योगी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। इस ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि आज जीवन धन्य हो गया है। मन आह्लादित है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारी स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, श्री चम्पत राय जी एवं श्री राजेंद्र पंकज जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु मुझे आमंत्रित किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित आभार! जय जय सीताराम।22 जनवरी को अयोध्या में पधारेंगे भगवान राम
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। पीएम मोदी को इसके लिए ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण भेजा जा चुका है। इस आमंत्रण को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस बाबत विपक्षी दलों द्वारा खूब राजनीति भी की जा रही है। इस बाबत संजय राउत, नाना पटोले, कमलनाथ ने भी बयान जारी किया था। बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत संघ के नेता व कार्यकर्ता, वीएचपी व अन्य हिंदू दलों से संबंधित लोगों तथा पुरोहितों को आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY