मुश्किल में सोनाक्षी : अभिनेत्री और उनके सलाहकार के खिलाफ वारंट जारी, लाखों रुपये लेकर कार्यक्रम में न आने का है आरोप

206
Share

मुरादाबाद. मुरादाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके सलाहकार अभिषेक सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। अब मुकदमे में अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल दी गई है।

2019 में दर्ज हुआ था मामला
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के शिवपुरी निवासी इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने 22 फरवरी 2019 को कटघर थाने में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, मालविका पंजाबी, घुमिल ठक्कर, एडगर साकिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि वादी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सोनाक्षी सिन्हा को बुलाने के लिए अनुबंध किया था।

29.90 लाख रुपये लेने के बाद नहीं पहुंची थीं सोनाक्षी
आरोप है कि कार्यक्रम में आने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने 29 लाख 90 हजार रुपये और उनके सलाहकार ने सात लाख पचास हजार रुपये लिए थे। रकम लेने के बाद भी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कार्यक्रम में नहीं पहुंची थीं। प्रमोद ने कई बार अभिनेत्री के निजी सलाहकार अभिषेक सिन्हा से कार्यक्रम में नहीं आने का कारण पूछा और अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन आरोपियों ने कोई बात करनी उचित नहीं समझी। उक्त मुकदमा मुरादाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रहा था, जिसे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की अदालत में सुनवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया था।

अदालत ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी करके उन्हें अदालत में तलब कर लिया था, लेकिन सम्मन के बाद भी आरोपी अदालत में उपस्थित नहीं हुए। शनिवार को प्रमोद शर्मा अपने अधिवक्ता पीके गोस्वामी के साथ अदालत में मुकदमें की पैरवी के लिए पहुंचे। जिन्होंने बताया कि अदालत ने पत्रावली का अवलोकन करते हुए आरोपी सोनाक्षी सिन्हा व उनके सलाहकार अभिषेक सिंहा के वारंट जारी किए हैं। मुकदमे के शेष आरोपियों ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था। अब इस मुकदमे की सुनवाई के लिए 25 अप्रेल लगा दी है।

LEAVE A REPLY