पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में एक्जिट पोल का आंकलन

109
Share

यूपी में योगी ही उपयोगी, पंजाब में आप सरदार उत्तराखण्ड गोवा में मझधार, मणिपुर में बीजेपी बरकरार
एजेंसी समाचार
लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के सातवें और अंतिम चरण का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हुआ. इसके बाद विभिन्न न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल प्रसारित किया गया, जिसमें अनुमान लगाया है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि एग्जिट पोल में कितनी सच्चाई होती है, क्या एग्जिट पोल सच साबित होते हैं?
दरअसल, 2017 में इंडिया टीवी- सी वोटर्स ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 155-167, सपा गठबंधन को 135-147, बसपा को 81-93 और अन्य को 08-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, इंडिया न्यूज-एमआरसी ने बीजेपी गठबंधन को 185, सपा गठबंधन को 120, बसपा को 90 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
टाइम्स नाउ- वीएमआर ने बीजेपी गठबंधन को 190-210, सपा गठबंधन को 110-130, बसपा को 54-74 और अन्य को 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, एबीपी न्यूज- सीएसडीएस ने बीजेपी गठबंधन को 164-176, सपा गठबंधन को 156-169, बसपा को 60-72 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी गठबंधन को 251-279, सपा गठबंधन को 88-112, बसपा गठबंधन को 28-42 और अन्य को 6-16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. न्यूज 24 चाणक्य के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 285, सपा गठबंधन को 88, बसपा को 27 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
क्या सच साबित हुआ एग्जिट पोल?
अब बात करते हैं, वास्तविक परिणाम की… नतीजे जब आए तो ये सारे के सारे एग्जिट पोल गलत साबित हुए. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
बीजेपी गठबंधन- 325 (अकेले बीजेपी 312)
कांग्रेस-सपा गठबंधन- 54 (सपा 47)
बीएसपी- 19
अन्य- 5
2017 में राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत
बीजेपी गठबंधन- 41.35
सपा और कांग्रेस- 28.07
बहुजन समाज पार्टी- 22.23
निर्दलीय- 2.57
क्या है 2022 का एग्जिट पोल?
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी की पूर्ण बहुतम की सरकार बन रही है. न्यूज 18 इंडिया के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी गठबंधन को 403 में से 260 सीटों पर जीत मिल रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 128, बहुजन समाज पार्टी को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिल रही हैं. आज तक- एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी गठबंधन को 288-326, सपा गठबंधन को 71-101, बसपा को 03-09 और कांग्रेस को 01-03 और अन्य को 02-03 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

LEAVE A REPLY