राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला टीवी फोरम की बैठक सम्पन्न

120
Share

कलेक्टेÑट में एच0आई0वी0/एड्स विषय पर जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टीवी फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टीवी रोग पर विजयी प्राप्त करने वाले टीवी से ठीक हुए रोगियों ने अपने अनुभव शेयर किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने रोगियों को भेदभाव मुक्त वातावरण प्रदान करने पर बल दिया और प्रजेन्टेशन की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इससे लोगों को सीख मिलेगी और जागरुकता बढेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग ने सभी टीवी रोगियों ने पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपये समय पर प्रदान किए जाने पर बल दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दो हफ्ते या इससे ज्यादा समय से खांसी, शाम के समय बुखार आना, वजन में लगातार गिरावट, खांसी के साथ बलगम व खून आना, रात में पसीना आना, भूख कम लगना आदि टीवी के लक्षण हो सकते हैं। यदि इनमें से कोई भी परेशानी हो तो शमार्एं नही, छिपायें नही, घबरायें नही स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बताये टीवी का आधुनिक और सम्पूर्ण उपचार सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में बिल्कुल मुफ्त हैं इसके आसार देखें तो टीवी के डा0 से तुरन्त मिलेग, टीवी की दवा का कोर्स बीच में न छोडे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एन0के0 कुरैचया ने जनपद में टीवी नियंत्रण हेतु 83 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा0 मो0 जावेद ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से जनपद में चलाई जा रही जन जागरुकता की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्टेट टेज्नर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने एच0आई0वी0 एड्स विषय पर जानकारी प्रदान की।
कलेक्टेज्ट सभागार में मेनस्ट्रीमिंग के अर्न्तगत एच0आई0वी0 एड्स विषय पर जनपद स्तरीय उनमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर स्टेट टेज्नर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने एच0आई0वी0 एड्स विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए दूसरों लोगों को भी जागरुक करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि साथ बैठने से, हाथ मिलाने से, सामान्य मेल मिलाप से एड्स नही होता है। उन्होंने एच0आई0वी0 से बचाव की रणनीति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार कुरैचया तथा डीएमसी मनोज कुमार, अमित भटनागर, अनुज शर्मा, नरेश राणा, कपिल रस्तोगी, कमल सिंह, एच0आर0 सनी, हितेश चैहान, अंकुश शर्मा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग ने सभी को शपथ ग्रहण करायी।

LEAVE A REPLY