जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने-रेट चार्ट तैयार किए

201
Share

मुरादाबाद आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करना-रेट चार्ट तैयार किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं महानगर अध्यक्षों के साथ कलेक्टेªट में बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु संभावित उम्मीदवारों द्वारा प्रतिदिन व्यय की जाने वाली धनराशि का लेखा-जोखा निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में अंकित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा से पूर्व वस्तुओं के रेट चार्ट का निर्धारण जिले में प्रचलित दरों के अनुसार निर्धारित किया जाना है। निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा विधान सभा निर्वाचन हेतु व्यय करने की सीमा रु0 30 लाख 80 हजार निर्धारित की गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता दिनांक 01.01.2022 के आधार पर विधान निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन दिनांक 01.11.2021 को किया जा चुका है। निर्वाचक नामावलियों की आलेख सूची एवं पूरक सूची समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध करा दी गयी है। निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 5.01.2022 को किया जाना है। अन्तिम रुप से प्रकाशित की जाने वाली निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां भी 05.01.2022 को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर स्वीप योजना के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद हैं, जिनके निर्देशन में डा0 अनुज अग्रवाल सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा जनपद के विभिन्न कालेजों एवं व्यवसायिक संस्थाओं में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को बताया कि आपको ई0वी0एम0/वीवीपैट के माध्यम से मतदान कर्मियों को प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु ईवीएम /वीवीपैट के सैट कलेक्टेªट में रखे गये हैं, जिनका आप माॅकपोल कर मतदान की प्रक्रिया से अवगत हो सकते हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी समीर कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट एम0पी0 सिंह, अपर नगर मजिस्टेªट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो0 शबाहत, डी0पी0 यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय प्रभारी महेन्द्र सिंह, बी0एस0पी0 जिला अध्यक्ष, बी0एस0पी0 के एहसानउलहक कुरैशी, समाजवादी पार्टी के मोहित गौड, महानगर मंत्री भाजपा शम्भी भटनागर, महामंत्री भाजपा श्याम विहारी शर्मा आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY