सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की डेटशीट आज देर शाम जारी कर दी है.

121
Share

सीबीएसई बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं (CBSE 10th 12th Board Exam) के लाखों छात्रों के लिए पहले चरण की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम (CBSE Board Exam Date Sheet) घोषित कर दिया है. छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. पहले चरण (CBSE Board Exam Term 1) में भी छात्रों के लिए परीक्षाएं दो हिस्सों में विभाजित की गई हैं. पहले छोटे या कम महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद प्रमुख विषयों की परीक्षा ली
कुछ इस प्रकार होगी परीक्षा (CBSE 10th 12th Board Exam Rules)
1 बोर्ड परीक्षा के छात्रों को 20 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा. पहले यह समय 15 मिनट का था.
2 इन परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे.
3 पहले सत्र में सीबीएसई प्रश्नपत्र और मूल्यांकन की योजना स्कूलों को भेजेगा.
4 पहले चरण की यह बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की जा रही हैं.
5 बोर्ड परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी.
6 परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के लिए पैन का प्रयोग करना होगा, पेंसिल का प्रयोग मान्य नहीं है.
7 मार्च अप्रैल में दूसरे चरण की परीक्षा के बाद फाइनल परिणाम जारी किया जाएगा.

बता दें कि सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं कक्षा का सिलेबस पहले ही दो हिस्सों में बांटा जा चुका है. सीबीएसई के शिक्षा निदेशक जोसेफ इमैनुएल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर, 2021 में होगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2022 में होगी. वहीं 10वीं कक्षा के 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन को दस-दस अंकों में विभाजित किया जाएगा. वहीं 12वीं कक्षा के लिए इसे 15-15 अंकों के दो हिस्सों में बांटा जा रहा है.

LEAVE A REPLY